scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन त्रिपुरा पर पीएम मोदी, बोले- 'आपके वोट की शक्ति से त्रिपुरा का विकास'

मिशन त्रिपुरा पर पीएम मोदी, बोले- 'आपके वोट की शक्ति से त्रिपुरा का विकास'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने से आपके सपने साकार होंगे. 9 वर्ष पहले कांग्रेस और सीपीएम वाले जब दिल्ली में एक साथ सरकार चलाते थे तब आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का बजट था और आज यह बजट बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

Prime Minister Narendra Modi addressed an 'Vijay Sankalp' rally in Tripura on Saturday. The PM said that your dreams will come true with the formation of the BJP government. During Congress and CPM Government in Delhi, there was a budget of Rs 25 thousand crore for the development of tribal areas and today this has increased to more than Rs 1 lakh crore.

Advertisement
Advertisement