scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Kashi: 'वाराणसी देश को नई दिशा दे रहा', स्वर्वेद महामंदिर के 98वां वार्षिकोत्सव पर बोले पीएम मोदी

PM Modi in Kashi: 'वाराणसी देश को नई दिशा दे रहा', स्वर्वेद महामंदिर के 98वां वार्षिकोत्सव पर बोले पीएम मोदी

अपने दो दिन के वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वर्वेद महामंदिर धाम के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए. स्वर्वेद महामंदिर में विहंगम योग का आज 98वां वार्षिकोत्सव है. पीएम ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि काशी की उर्जा अक्षुण्ण तो है ही, ये नित नया विस्तार भी लेती रहती है. कल काशी ने भव्य विश्वनाथ धाम महादेव के चरणों में अरपिर्त किया और आज विहंगम योग संस्थान का आयोजन हो रहा है. वाराणसी देश को नई दिशा दे रहा है. पहले वाराणसी की बदहाली देख लोग निराश हो जाते थे, लेकिन अब असल परिवर्तन दिखता है. सड़के सुधर गई हैं, तेज गति से नई सड़कें बन रही हैं, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. देखिए ये वीडियो.

During his two-day visit to Varanasi, Prime Minister Narendra Modi addressed the public on the occasion of the 98th-anniversary celebration of Sadguru Sadafaldeo Vihangam Yog Sansthan in Umrah. In his oration, PM stated that Kashi's energy is intact and it also keeps expanding. Yesterday, Kashi dedicated the grand Vishwanath Dham to Mahadev. Watch this video for detailed information in this regard.

Advertisement
Advertisement