scorecardresearch
 
Advertisement

'हनुमान एक भारत के सूत्र', बजरंगबली की भव्य प्रतिमा के अनावरण पर बोले PM Modi

'हनुमान एक भारत के सूत्र', बजरंगबली की भव्य प्रतिमा के अनावरण पर बोले PM Modi

हनुमान जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. मोरबी के महावीर हनुमान के चारधाम परियोजना का हिस्सा हैं. देश भर में भगवान हनुमान की 4 प्रतिमाएं स्थापित होंगी, जिनमें से मोरबी की ये दूसरी है. पहली प्रतिमा शिमला में स्थापित की गई है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश के नाम संबोधन भी दिया. सबसे पहले उन्होंने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी. पीएम ने कहा कि हनुमान जयंती पर ये देश के लिए भक्ति का तोहफा है. हनुमान एक भारत और श्रेष्ठ भारत के सूत्र हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

On the occasion of Hanuman Jayanti, PM Narendra Modi unveiled a 108 feet tall statue in Morbi, Gujarat. Modi participated in the program through video conferencing. He said that this is a gift of devotion to the country on Hanuman Jayanti. Hanuman is the source of one India and the best India. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement