scorecardresearch
 
Advertisement

दौसा में पीएम मोदी की आवाज, राजस्थान चुनाव का आगाज! देखें क्या बोले प्रधानमंत्री

दौसा में पीएम मोदी की आवाज, राजस्थान चुनाव का आगाज! देखें क्या बोले प्रधानमंत्री

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण बनकर तैयार हो गया है. आज पीएम मोदी ने पहले पेज का उद्घाटन किया. एक्सप्रेसवे का पहला फेज दिल्ली से दौंसा तक है. 246 किलोमीटर लंबे इस फेज को आज से पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. दौंसा में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार का ध्यान सिर्फ विकास पर है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बनने से छोटे किसानों को फायदा होगा.

PM Narendra Modi on Sunday inaugurated the first stretch of Delhi-Mumbai Expressway in Rajasthan’s Dausa. Inaugurating a 246-km section of Expressway, PM Modi noted that these projects are going to change the picture of the entire region, including Rajasthan, in the coming times.

Advertisement
Advertisement