scorecardresearch
 
Advertisement

Video: PM मोदी ने किया सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन

Video: PM मोदी ने किया सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए नए आवास का उद्घाटन किया. दिल्ली के बीडी मार्ग पर कुल 76 नए फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सांसद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी. दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi today inaugurated multi-storeyed flats for Members of Parliament, located at Dr. B D Marg in Delhi, at 11 am on Monday via video conferencing. In this video, watch what PM Modi said while inaugurating the flats for MPs.

Advertisement
Advertisement