scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Pavagarh: 'सदियां बदली, युग बदले लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत', पावागढ़ में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Pavagarh: 'सदियां बदली, युग बदले लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत', पावागढ़ में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Pavagadh: प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को गुजरात के पावागढ़ में मां काली शक्तिपीठ पर धव्जा लहराने पहुंचे. पीएम के लिए ये मौका और खास इसलिए हो जाता है क्योंकि 18 जून को ही प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का जन्मदिन भी है. बता दें कि गुजरात में वडोदरा से करीब 46 किमी दूर पावागढ़ की चोटी पर पूरी शान से  मां काली अपने दिव्य स्वरूप में विराजमान हैं. इस मंदिर पर ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. इस वीडियो में देखें कि ध्वजारोहण के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी.

Prime Minister visits Gujarat on his Mother Heeraben 100th birthday. He also visited and inaugurated the redeveloped temple of Shree Kalika Mata at Pavagadh Hill. Watch this video to know what he said.

Advertisement
Advertisement