Sansad Khel Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूपी के बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कई स्थानों पर ऐसे खेल महाकुंभ का आयोजन कर सांसद नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday inaugurated the second phase of Sansad Khel Mahakumbh 2022-23 organized in Basti, UP through video conferencing. During this, PM Modi said this will give an opportunity for local sportspersons to fly. Watch this video for more.