scorecardresearch
 
Advertisement

Japan: देखें वो रेकोंजी मंदिर जहां नेताजी की अस्थियां रखे होने का दावा

Japan: देखें वो रेकोंजी मंदिर जहां नेताजी की अस्थियां रखे होने का दावा

क्वाड सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन भारतीय समुदाय से पूरी गर्मजोशी से मिले. लेकिन उससे भी पहले जापान और भारत का अहम रिश्ता है. जापान में एक ऐसा मंदिर है जिसको नेता जी सुभाष चंद्र बोस से जोड़ा जाता है. दावा किया जाता है कि टोक्यो में मौजूद रेंकोजी मंदिर में सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां रखी हुई हैं. ये जगह जापान के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है और भारत के परिपेक्ष्य में ये काफी महत्वपूर्ण है आजतक देश का इकलौता ऐसा चैनल है जो इस मंदिर के अंदर पहुंचा है. देखिए रेंकोजी मंदिर से ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Japan and India have an important relationship. There is a temple in Japan that is associated with Netaji Subhash Chandra Bose. It is claimed that the ashes of Subhas Chandra Bose are kept in the Renkoji Temple in Tokyo. Watch this exclusive report from Renkoji Temple.

Advertisement
Advertisement