scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी के जापान दौरे से क्यों गदगद हैं भारतीय, सुनिए उनकी ही जुबानी

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी के जापान दौरे से क्यों गदगद हैं भारतीय, सुनिए उनकी ही जुबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. पीएम के दो दिनों के दौरे का मुख्य मकसद तो क्वाड शिखर सम्मेलन है, लेकिन पीएम यहां द्विपक्षीय बैठकें, कारोबारियों के साथ चर्चा और भारतीयों के साथ मुलाकात भी करेंगे. जापान में भी मोदी के नाम धमक सुनाई दे रही है. टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचे थे, इनमें बच्चे भी शामिल थे. पीएम ने बच्चों से मुलाकात की, तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए. पीएम मोदी के जापान दौरे से क्यों गदगद हैं भारतीय, सुनिए उनकी ही जुबानी.

Prime Minister Narendra Modi has reached Tokyo, the capital of Japan this morning. The main purpose of PM's two-day visit is Quad Summit, but PM will also hold bilateral meetings, discussions with businessmen and meet with Indians here. A large number of Indians had arrived at the Tokyo airport to welcome the PM, including children. The PM met the children, posed for pictures and also gave autographs.

Advertisement
Advertisement