scorecardresearch
 
Advertisement

'पहले माफियाओं को मिलता था संरक्षण, अब योगी सरकार में चल रहा बुलडोजर', PM का अखिलेश पर वार

'पहले माफियाओं को मिलता था संरक्षण, अब योगी सरकार में चल रहा बुलडोजर', PM का अखिलेश पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी. पहले माफियाओं को मिलता था संरक्षण, अब योगी सरकार में बुलडोजर चल रहा है. 20 लाख परिवार को पक्का घर मिला है. आवास योजना में महिलाओं को मालिकाना हक मिला है, मुफ्त राशन योजना की अवधि बढ़ाई गई है. देखें ये वीडियो.

On Saturday, PM Narendra Modi inaugurated the Saryu Canal National Project in Uttar Pradesh. Speaking at the occasion, he lashed out at the Opposition and claimed that their mindset had stalled work on the key project for several decades. PM Modi stated that earlier mafias used to get reservations but since when Yogi Government has come mafias have been vanished from the state. Watch this video.

Advertisement
Advertisement