scorecardresearch
 
Advertisement

NIRYAT Portal Launch: व्यापार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, लॉन्च किया निर्यात पोर्टल, देखें पॉपुलर न्यूज

NIRYAT Portal Launch: व्यापार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, लॉन्च किया निर्यात पोर्टल, देखें पॉपुलर न्यूज

पीएम मोदी ने आज निर्यात पोर्टल लॉन्च किया, जिससे विदेशी व्यापार में तेजी आने की संभावना है. सरकार ने ये कदम विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उठाया है और पहले भी सरकार इस दिशा में काम करती आई है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने आज निर्यात पोर्टल लॉन्च किया जहां निर्यात और आयात, दोनों की साझा जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से भारत का निर्यात तेजी से बड़ा है. और वाणिज्य मंत्रायल के आंकड़ों के हिसाब से भारत नें 2022 में 37.29 बिलीयन डॉलर का निर्यात किया था. देखें पॉपुलर न्यूज.

Advertisement
Advertisement