प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरुआत करते हुए देश में 5G सर्विस लॉन्च किया. इसके साथ ही देश के कई शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी. लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी. इस मौके पर पीएम मोदी 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल की मदद से महाराष्ट्र में स्कूल के बच्चों से बातचीत की. साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 5G के जरिए बच्चे नए युग का हिस्सा बनेंगे, ये 21वीं सदी को सबसे बड़ी शक्ति का आगाज है.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday launched 5G services at the 6th Edition of India Mobile Congress 2022 event. It is a four-day event, which is being held at Pragati Maidan in New Delhi. The wait for 5G in India is finally over and users will be able to enjoy 5G services by Diwali. PM Modi addressed the nation on this occasion. Watch this video.