पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान योजना की शुरूआत की. इस मौके पर पीएम ने जहां सफल पंचायत चुनाव के लिए अपन सरकार की प्रशंसा की वहीं विपक्ष पर सीधा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सुबह शाम मोदी को कोसते हैं, लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हैं. वहीं लोग पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दे रहे हैं. पीएम ने इस मौके पर जम्मू-कश्नीर के अटल विकास का वादा फिर दोहराया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.