पीएम मोदी असम के दौरे पर हैं. दिफू में वो कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में करीब 500 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. दिफू से वो डिब्रूगढ़ जाएंगे और सात कैंसर अस्पताल देश को समर्पित करेंगे. इन अस्पतालों में एक डिब्रूगढ़ में होगा जबकि 6 अस्पताल दूसरे शहरों में होंगे. पीएम मोदी 1150 करोड़ के 2950 अमृत सरोवर परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. डिब्रूगढ़ में पीएम मोदी की पब्लिक रैली भी करेंगे. देखें ये खास शो.
Prime Minister Narendra Modi today reached Diphu, Karbi Anglong district of Assam to attend the 'Peace, Unity and Development Rally’. Watch this bulletin.