भारत पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध की 50 वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने इस खास मौके पर स्वर्णिम विजय मसाल प्रज्वलित की, जो 1971 के जांबाजों के गांवों तक जाएगी. देश के लिए आज का दिन गौरव का पल है. 1971 की महाविजय का जश्न देश मना रहा है. जिक्र करेंगे शानदार जीत से जुड़े एक जांबाज की, जिसे दुनिया शहीद मान चुकी थी. लेकिन 49 साल बाद उनके पाकिस्तान में होने की खबर आई है. अब घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.