scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने बताया किन तीन वजहों से महत्वपूर्ण है बीजेपी स्थापना दिवस

PM Modi on BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने बताया किन तीन वजहों से महत्वपूर्ण है बीजेपी स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को पार्टी अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक कुछ दलों ने वोटबैंक की राजनीति की है. कुछ लोगों को ही वादा करो. ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो. भेदभाव, भ्रष्टाचार सब वोटबैंक की राजनीति के साइड इफैक्ट थे. बीजेपी ने इस राजनीति को टक्कर दी है. देशवासियों को इसके नुकसान बताने में सफल रही है. पीएम नो कहा कि देश के पास नीति, नीयत और निश्चय शक्ति है'. देखें आगे क्या बोले प्रधानमंत्री.

On the occasion of the foundation day of Bharatiya Janata Party, Prime Minister Narendra Modi addressed the party karyakartas virtually on Wednesday. In his address to the workers, PM Modi said that BJP is following the mantra of Ek Bharat, Shreshtha Bharat. PM Modi said that for decades some parties have done vote bank politics. PM no said that the country has the power of policy, intention and determination. Watch complete video.

Advertisement
Advertisement