scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mann Ki Baat: ओम‍िक्रॉन पर जताई फ‍िक्र, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का क‍िया ज‍िक्र

PM Modi Mann Ki Baat: ओम‍िक्रॉन पर जताई फ‍िक्र, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का क‍िया ज‍िक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने रव‍िवार को मन की बात कार्यक्रम में कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में देशवास‍ियों के योगदान की सराहना की. इसके बाद उन्होंने कोरोना के नए वैर‍िएंट ओम‍िक्रॉन को लेकर लोगों को आगाह करते हुए बताया क‍ि इसे हराने के ल‍िए भारतीय वैज्ञान‍िकों की कोश‍िशों का जिक्र क‍िया. साथ ही उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद किया, जो कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे थे, हालांक‍ि बाद में उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी. बता दें क‍ि ये साल 2021 की आखिरी मन की बात है. ये मन की बात का 84वां एपिसोड था.

Im his monthly Mann ki Baat address, Prime Minister Narendra Modi on Sunday lauded India's Covid vaccination drive, cautioned the public about the Omicron variant, and remembered the victims of the Coonoor IAF chopper crash. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement