रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 94वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व के महत्व को बताया. पीएम मोदी ने कहा कि "छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है. पूरे देश में छठ का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है. सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया भविष्य देख रही है. आज हम सौर उर्जा से बिजली बना रहे हैं. सूर्यग्राम में ज्यादातर घर सौर ऊर्जा से बिजली बना रहे. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.
In the 94th episode of the radio program 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi greeted the people of the country on Chhath festival and told the importance of this festival. PM Modi said that "Chhath festival emphasizes on cleanliness in life. Chhath is being celebrated with pomp all over the country. The world is looking at the future in the field of solar energy. Watch PM's address to the nation.