'मन की बात' के 94वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व के महत्व को बताया. पीएम मोदी ने कहा कि "छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है. पूरे देश में छठ का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है. सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया भविष्य देख रही है. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश सोलर के साथ ही स्पेस सेक्टर में भी कमाल कर रहा है. हाल ही में भारत ने एक साथ 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है. दिवाली से एक दिन पहले मिली ये सफलता बड़ा गिफ्ट है. देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.