scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi: 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र... ', देखें 'मन कि बात' में पीएम मोदी का पूरा संबोधन

PM Modi: 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र... ', देखें 'मन कि बात' में पीएम मोदी का पूरा संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 के पहले और 'मन कि बात' कार्यक्रम के 97वां एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी रगों में लोकतंत्र है और भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. पीएम मोदी ने कहा कि जनवरी का महीना काफी इवेंटफुल होता है. वहीं पीएम मोदी ने जनजातीय समाज के लिए काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी. पीएम ने कहा कि जनजातीय समुदाय धरती और विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं. देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the first episode of 2023 of his radio programme 'Mann Ki Baat'. In his address, Prime Minister Modi enunciated on tribal community and their contribution to the nation and also stressed on Indian democracy.

Advertisement
Advertisement