पीएम मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात का 93वां एपिसोड देशवासियों तक पहुंचाया. शुरुआत में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भगत सिंह को याद किया और ऐलान किया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब आजाद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा. पीएम मोदी ने नामीबिया से आये चीतों, 28 सितंबर, सर्जिकल स्ट्राइक, सांकेतिक भाषा, वोकल फॉर लोकल, टीबी, व अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये.
PM Modi delivered the 93rd episode of Mann Ki Baat on the radio today. He expressed his views on Cheetahs from Namibia, 28 September, Surgical Strike, Sign Language, Vocal for Local, TB, and other issues. Watch his full speech.