प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में आजादी का अमृत महोत्सव से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तक की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव से मन को छू लेने वाला उदाहरण मिला है. यहां के आदिवासी क्षेत्र की जीनू रावतिया ने लिखा है कि वहां चल रहे ग्राम दत्तक कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज के छात्रों नवे 50 गांवों को गोद लिया है जिनमें उनका गांव भी शामिल है. पीएम मोदी ने नेशनल गेम्स के 29 सितंबर से गुजरात में होने जा रहे आयोजन की भी चर्चा की और कहा कि ये खास मौका है. कई साल बाद ये आयोजन हो रहा है. देखें ये वीडियो.
National Games of India 2022 is going to be held in Gujarat from September 29. India’s prestigious multi-event sporting showcase returns after a gap of seven years. PM Modi in his radio programme 'Mann Ki Baat' praised this golden moment. Watch this video.