Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 88वें एपिसोड को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश को एक 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' मिला है. इसे देश के लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह गर्व की बात है कि हम पीएम के योगदान को याद कर रहे हैं, देश के युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय का जिक्र करते हुए गुरुग्राम में रहने वाले सार्थक का का नाम लिया. पीएम मोदी ने बताया कि सार्थक प्रधानमंत्री संग्रहालय देखकर आए हैं. उन्होंने नमो ऐप पर लिखा है कि वे बरसों से न्यूज चैनल देखते हैं, सोशल मीडिया से भी कनेक्टेड हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक श्लोक का जिक्र करते हुए गणित विषय की चर्चा की. उन्होंने कहा,'यत किंचित वस्तु तत सर्वं, गणितेन बिना नहि! अर्था इस संसार में जो कुछ भी है, सब गणित पर आधारित है. देखें ये वीडियो.
In his monthly radio program 'Mann ki Baat', Prime Minister Narendra Modi said on Sunday that small online payments are helping to build a big digital economy in India. "Now even in small villages and towns, people are using UPI. It's benefiting both shopkeepers and customers. Online payments are developing a digital economy. Every day, Rs 20,000 crore online transactions are taking place," PM Modi said. He also conducted a quiz on museums in India. Watch this video.