प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में बढ़ रहे कोरोना संकट पर बात हुई. मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में पिछले दो हफ्तों से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, जिससे अलर्ट होने की जरूरत है. मोदी ने आगे कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अब कोरोना टीका लगेगा, जिसमें स्कूलों को बड़ी भूमिका निभानी होगी. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday, April 27, said that Covid threat is not over yet and people need to follow all precautions against the disease. Speaking at a meeting with chief ministers of various states, he said that despite the threat, India is in a better situation now.