पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में शामिल होने 19 मई को जापान के हिरोशिमा पहुंचे जहां उन्होंने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से जापान और भारत की जी-7 और जी 20 की अध्यक्षता के तहत कई वैश्विक चुनौतियों पर बात की. शनिवार को उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. अब वह जी-7 समिट में पहुंच गए हैं.
PM Narendra Modi attended G7 summit held in Hiroshima, Japan on Saturday. He spoke to Japanese PM Fumio Kishida on several global challenges under the chairmanship of Japan and India's G-7 and G-20. On Saturday, he unveiled the statue of Mahatma Gandhi. He also met Joe Biden in the summit.