PM Modi Met kids in Berlin: बर्लिन में पीएम बच्चों से दिल खोलकर मिले- एक बच्ची पीएम की तस्वीर लाई थी तो पीएम ने उस फोटो को गौर से देखा. बच्ची से बात की तस्वीर देखी और अपने ऑटोग्राफ भी दिए. बच्ची ने पीएम को बताया कि उसने ये तस्वीर क्यों बनाई- बच्ची की बनाई तस्वीर देखकर पीएम ने उसे खूब शाबाशी भी दी. इस दौरान वो एक बच्चे से तो वो काफी देर तक बात करते रहे. बच्चे ने काफी कुछ सुनाया और मोदी ने उसका हौसला बढ़ाया. उस बच्चे ने जो कविता सुनाई उसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी काफी खुश हुए. देखें उस बच्चे की प्रधानमंत्री मोदी को कविता सुनाते हुए ये वीडियो.
PM Modi is on his Europe Tour. He reached Berlin on Monday where he met Indian people residing there. He also met with kids and talked with them. Watch this video of a kid reciting a poem to PM Modi