scorecardresearch
 
Advertisement

"आजादी का अमृत काल सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है", एकता दिवस पर पीएम मोदी का संदेश

"आजादी का अमृत काल सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है", एकता दिवस पर पीएम मोदी का संदेश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड को संबोधित किया. अपने वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं. आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सामर्थ्य और संकल्प अभूतपूर्व है. अपने हितों की सुरक्षा के लिए भारत आत्मनिर्भरता के नए मिशन पर चल पड़ा है. ऐसे समय में हमे सरदार साहब की एक बात अवश्य याद रखनी चाहिए. सरदार साहब ने कहा था बाय कॉमन एंडेवर वी कैन रेज दी कंट्री टू न्यू ग्रेटनेस, लैक ऑफ़ यूनिटी विल एक्सपोज़ अस टू फेस कैलेमिटीज, एकता की कमी जहां नए संकट लाती है, सबका सामूहिक प्रयास देश को नई उचाईयों पर ले कर जाता है.आज़ाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था उससे कई अधिक आज़ादी के इस अमृत काल में होने वाला है. आजादी का यह अमृत काल विकास की गति का है अद्भुत और सिद्धि को हासिल करने का है. यह सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

On the birth anniversary of Sardar Vallabh Bhai Patel, Prime Minister Narendra Modi addressed the unity parade organized at the Statue of Unity. In his virtual address, PM Modi said that Sardar Patel does not just live in history, but he lives in the heart of all Indians. Further Prime Minister Narendra Modi said India's strength and resolve are unprecedented. To safeguard its interests, India has embarked on a new mission of self-reliance. At such times, we must remember one thing of Sardar Sahib. Sardar Vallabh Bhai Patel had said that by common endeavor we can raise the country to new greatness while a lack of unity will expose us to face calamities, where lack of unity brings new crises, everyone's collective effort takes the country to new heights. Watch this complete video.

Advertisement
Advertisement