कतर की दुनियाभर में धाक है. उसकी आबादी बहुत कम है पर ताकत विशाल है. कारण गैस का भंडार. अब उसी कतर के अमीर भारत आए हैं. कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहम अल थानी जब सोमवार 17 फरवरी को दिल्ली पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंच गए. दोनों की मुलाकात से भारत और कतर के रिश्ते कितने बदलेंगे? देखिए.