चार राज्यों में बंपर जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मिशन गुजरात पर हैं. मोदी आज सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्होंने बीजेपी मुख्यालय 'कमलम' तक भव्य रोड शो किया. इसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. भगवा रंग की सजावट के साथ साथ पीएम मोदी के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर भी लगाए गए थे. सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला. 9 किलोमीटर तक 50 मंच बनाए गए थे. आज शाम को प्रधानमंत्री सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोगों के शामिल होने का अंदेशा है. पीएम के सरपंच सम्मेलन के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. देखें ये वीडियो.
PM Modi is on a mission in Gujarat. He reached Ahmedabad airport this morning and did a grand roadshow to the BJP headquarters 'Kamalam'. PM Narendra Modi will hold a Sarpanch conference today in the evening, in which about 1.50 lakh people are expected to come. Watch this video.