scorecardresearch
 
Advertisement

8 लाख से 1 करोड़ हुई नल कनेक्शनों की संख्या, Jal Jivan Mission पर क्या बोले PM Modi?

8 लाख से 1 करोड़ हुई नल कनेक्शनों की संख्या, Jal Jivan Mission पर क्या बोले PM Modi?

जागरूकता पैदा करने, व्यापक पारदर्शिता लाने और जिम्मेदारी तय करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय के प्रमुख जल जीवन मिशन को समर्पित एक ऐप लॉन्च किया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायतों की पानी समिति के सदस्यों से संवाद भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से लेकर 2019 तक, हमारे देश में सिर्फ 3 करोड़ घरों तक ही नल से जल पहुंचता था. 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से, 5 करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है. इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि देश के कई जिलों में नलों के कनेक्शन 8 लाख से बढ़कर अब 1 करोड़ पर जा पहुंची. देखिए.

Prime Minister Narendra Modi launched a newly designed Jal Jeevan Mission (JJM) mobile application on the occasion of Gandhi Jayanti. The app would enable anyone to fund the provision of tap water in rural parts of India. During the address, PM Modi said that tap connections in many districts boosted from 8 lakh to 1 crore. Watch the video to know what PM said?

Advertisement
Advertisement