scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mother 100th Birthday: जब अपनी मां के पुराने वक्त को याद कर रो पड़े थे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

PM Modi Mother 100th Birthday: जब अपनी मां के पुराने वक्त को याद कर रो पड़े थे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं. वो कई बार सार्वजानिक मंच पर अपनी मां का जिक्र करते हैं. एक कार्यक्रम में भी जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किये तो उस बातचीत के दौरान अपनी मां से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी इतने भावुक हो गए थे कि स्टेज पर ही रो पड़े. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे हैं. यूं तो पीएम मोदी अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान अमूमन मां से मिलते हैं लेकिन आज का मौका खास है. पीएम मोदी की मां हीरा बेन आज सौ साल की हो गईं हैं, देखें ये वीडियो.

As Prime Minister Narendra Modi's mother Hirabaen has entered the 100th year of her life on June 18. PM Modi is so close to his mother. There is also an incident when PM Modi gets emotional recalling the struggles of his Mother. Watch this video.

Advertisement
Advertisement