scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi's Mother Heera Ba Birth place: कहां हुआ PM मोदी की मां हीरा बा का जन्म? बेटे प्रह्लाद ने बताईं कई बातें

PM Modi's Mother Heera Ba Birth place: कहां हुआ PM मोदी की मां हीरा बा का जन्म? बेटे प्रह्लाद ने बताईं कई बातें

PM Modi's Mother Heera Ba Birth place: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन आज 18 जून को अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. इस अवसर पर PM गांधीनगर पहुंचे. उन्होंने अपनी मां के पैर पखारे और उस पानी को अपनी आंखों से लगाया. प्रधानमंत्री मोदी की मां ने भी जन्मदिन पर मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया. हीरा बा के बेटे प्रह्लाद ने आजतक से से खास बातचीत की और उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं. उन्होंने बताया 'हमारे संस्कृति में पहला बच्चा माता के मायके में होता है, हमारी माताजी का जन्म उनके ननीहाल में हुआ था जो कि में है पालनपुर. उसके बाद नियम अनुसार, उनके मायके लेकर आए, जब वे 6 माह की थीं तो उनकी मां का देहांत हो गया था. तो बिना मां की छत्रछाया में मेरी मां का जीवन गुजरा. देखें बेटे प्रह्लाद ने आगे कौनसी बातें बताईं.

Advertisement
Advertisement