जो हमें छेड़ेगा उसे हम नहीं छोड़ेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान को ये सीधी चेतावनी दी है. एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कि सरहद पर सरकार की पैनी नजर है. वहां किसी भी तरह की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एलएसी की स्थिति को लेकर लगातार अलग-अलग तरह की खबरें आती रहती हैं. राजनाथ सिंह ने बताया कि एलएसी पर यथास्थिति बनी हुई है. चीन के साथ वार्ता के अब तक कोई नतीजे नहीं निकले, लेकिन बातचीत आगे भी जारी रहेगी. राजनाथ सिंह ने बताया कि चीन के साथ सीमा विवाद बहुत पुराना है. अगर ये विवाद पहले हल कर लिया गया होता तो ये हालात आज नहीं होते. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.