scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi On Ayushman Bharat: राज्यों द्वारा 'आयुष्मान भारत' के व‍िरोध से क‍िसे नुकसान, मोदी ने बताया

PM Modi On Ayushman Bharat: राज्यों द्वारा 'आयुष्मान भारत' के व‍िरोध से क‍िसे नुकसान, मोदी ने बताया

आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि देश के लिए ये बहुत आवश्यक है कि लोगों के कल्याण के काम राज्य और केंद्र सरकार मिलकर करे. और उसमें भी अगर राजनीति शुरू हो जाये, राज्य ये कहें कि अपनी मर्जी से काम करेंगे तो बहुत नुकसान होगा. पीएम मोदी ने इसके नुकसान के बारे में बताते हुए ही आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया और कहा कि इसके पैसे केंद्र सरकार देती है, राज्यों को कुछ नहीं देना है लेकिन फिर भी कुछ राज्य हैं जो इससे जुड़ना नहीं चाहते. मोदी ने बताया कि ऐसा करने से सीधा नुकसान किसको होगा.

PM Modi talked about Ayushman Bharat, one of his most ambitious plans. He said that it is very important for the country that the state and central government should work together for the welfare of the people. PM Modi mentioned the Ayushman Bharat scheme and said that its money is given by the center but still some states do not want to join it. Watch the video.

Advertisement
Advertisement