scorecardresearch
 
Advertisement

PM on Cheetah Returns: नामीबिया से 8 में से 3 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए, देखें क्या बोले पीएम

PM on Cheetah Returns: नामीबिया से 8 में से 3 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए, देखें क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आए 8 चीतों में से 3 को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ दिया है. इसके साथ ही 74 साल बाद भारत में चीतों की आवाज सुनाई देगी. इन चीतों को विशेष विमान के जरिए ग्वालियर एयरपोर्ट लाया गया था. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 'चीते मानवीय मूल्यों से अवगत कराएंगे. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा. आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं. कूनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा.

Prime Minister Narendra Modi released the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. Indian Air Force choppers carried the 8 cheetahs, who were brought from Namibia this morning, to Kuno National Park from Gwalior Air Force Station. He himself captured the pictures of Cheetah. Watch PM Modi's address to the nation.

Advertisement
Advertisement