प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती उत्सव में शामिल हुए. पीएम ने इस मौके पर हवन पूजन किया. दयानंद सरस्वती आर्य समाज के संस्थापक थे. वेदों की और लौटो आर्यसमाज का प्रमुख नारा था. सामाजिक भेदभाव तोड़ो, शुद्धि आंदोलन, आर्य समाज के प्रमुख कार्यों में से है. पीएम मोदी ने इस दौरान गुलामी की मानसिकता पर हमला बोला.
PM Modi attended the 200th birth anniversary celebrations of Dayanand Saraswati. He performed Havan Pujan on this occasion. During this, PM Modi attacked the mentality of slavery. Here's what PM Modi said.