आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने महबूबनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 13,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तैयार संरचनाओं का उद्घाटन किया. देखें बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi received a warm welcome as he conducted a roadshow in Telangana's Mahabubnagar on Sunday, ahead of the upcoming Telangana Assembly election. Additionally, he laid the foundation stone for several developmental projects and inaugurated finished structures, collectively valued at over Rs 13,500 crore, via video conferencing in Mahabubnagar.