scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on Indian Constitution: स्वतंत्रता का एक विश्वास है भारतीय संविधान, बोले PM मोदी

PM Modi on Indian Constitution: स्वतंत्रता का एक विश्वास है भारतीय संविधान, बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने शनिवार शाम राम बहादुर राय की पुस्तक भारतीय संविधान का विमोचन किया. इस दौरान पीएम ने भारतीय संविधान की काफी खूबियां गिनाईं. पीएम ने कहा कि भारत का आत्मविश्वास कितना अडिग रहा होगा, कि उसे अपनी आजादी औऱ अपने स्वाराज को लेकर पूरा भरोसा था. देश ने आजादी मिलने से पहले ही आजादी की तैयारी कर ली थी. भारत ने अपने संविधान की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी, जो दिखाता है कि भारत का संविधान मात्र एक पुस्तक नहीं, ये केवल धाराओं का संग्रह नहीं, ये एक विचार और निष्ठा है, भारत का संविधान स्वतंत्रता का विश्वास है. देखें पीएम मोदी का संबोधन.

PM Modi released a book by Ram Bahadur Rai named 'Bharatiya Samvidhan', where he praised the constitution. PM said that India stood strict at the time of independence and was quite confident about its independence. PM said that the Indian Constitution is not just a book, it's thoughts and feelings of many Indians. Watch his speech.

Advertisement
Advertisement