scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on International Yoga Day: 'निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है योग, अब ये वैश्विक पर्व बन गया है', मैसूर से पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi on International Yoga Day: 'निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है योग, अब ये वैश्विक पर्व बन गया है', मैसूर से पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi on International Yoga Day: आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग करने के लिए पहुंचे. इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग के लिए शामिल हुए हैं. मोदी बोले कि योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है. मोदी ने कहा कि योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. यह संपूर्ण मानवता के लिए है. इस बार योग दिवस की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी. मोदी ने कहा कि योगा से समाज, दुनिया में शांति आत सकती है. देखें पूरा संबोधन.

On the occasion of International Yoga Day, Prime Minister Narendra Modi led India in the yoga day celebrations from Mysuru, Karnataka on Tuesday. The auspicious and important day was marked on the theme 'Yoga for Humanity'. In his oration, PM Modi stated that ' India has connected various parts of the earth using the Guardian ring of Yoga. The Guardian ring of Yoga underlines the concept of 'One Earth, One Sun'. He further said 'Yoga is no longer merely a part of our lives. It is now a way of life,". Watch full address in this video.

Advertisement
Advertisement