प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारत में टॉय इंडस्ट्री को सराहाया और देश में बनने वाले इको-फ्रेंडली खिलौनों पर विस्तृत जानकारी दी. पीएम ने कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय खिलौने की बात हो रही है. भारत द्वारा 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक के टॉय का आयात किया जाता है, इसमें अब 70 प्रतिशत की कमी आई है. भारत अब आयात से ज्यादा निर्यात कर रहा है. भारत ने 2600 करोड़ से अधिक के खिलौने विदेशों में निर्यात किए हैं. देखें पीएम ने और क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi praised the toy industry in India and gave detailed information on the eco-friendly toys being made in the country. The PM said that today there is talk of Indian toys all over the world. India imports toys worth more than Rs 3 thousand crore, which has now reduced by 70 percent.