पीएम मोदी आज मिशन वैक्सीन पर हैं. देश के तीन अहम वैक्सीन केंद्रो पर जाकर पीएम वैक्सीन विकसित करने की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. अब से थोड़ी देर पहले मोदी हैदराबाद पहुंचे, जहां भारत बायोटेक जाकर वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी और अपडेट ले रहे हैं. पहले पीएम ने अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया. वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन के हर पहलुओं का जाना समझा. जायडस की वैक्सीन देसी है. ये ट्रायल के दूसरे चरण में है.. हैदराबाद के बाद मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे. वैसे कोरोना की लड़ाई अब दवाई तक पहुंचने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया. अहमदाबाद से लेकर पुणे तक तीन वैक्सीन लेबोरेटरी का दौरा कर उन्होंने ना सिर्फ वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की यात्रा में सरकार का पूरा साथ है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.