पीएम नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश को संबोधित किया. कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मानवता पर सबसे बड़ा खतरा है. पिछले 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई है. इसने पूरी दुनिया को बदल दिया है. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने कोरोना की दूसरी लहर का सामना किया है. इसमें कई हेल्थ वर्कर्स ने जान गंवाई. पीएम मोदी ने कोरोना के लड़ाई में गौतम बुद्ध का भी जिक्र किया. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
PM Modi addressed on the occasion of Virtual Vesak Global Celebrations on Buddha Purnima. The COVID-19 pandemic is still here. Several nations including India have experienced second wave. This is a worst crisis faced by humanity in several decades, said PM Modi. Watch the video.