scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi on World Environment Day: 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' में पीएम मोदी, विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया ये संदेश

PM Modi on World Environment Day: 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' में पीएम मोदी, विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया ये संदेश

PM Modi on World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बीते आठ सालों में मिट्टी को जीवंत बनाए रखने के लिए निरंतर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वाइल हेल्थ कार्ड से किसानों को ये पता चलता है कि उसके खेत की मिट्टी कैसी है और इसमें कौन सी फसल उगाई जाए. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मिट्टी के बारे में जागरुकता बढ़ाना उद्देश्य है. मिट्टी में दबाव बनाए बिना हम पर्याप्त उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसका एक विशाल कॉरिडोर बनाएंगे. देखें ये वीडियो.

On the occasion of World Environment Day, a 'Save Soil' program was organized under the aegis of Esha Foundation in Delhi. Addressing the program, Prime Minister Narendra Modi said that I am happy that in the last eight years, continuous work has been done to keep the soil alive. He said that farmers are being given soil health cards. PM Modi said that our aim is to increase awareness about soil. He said that natural farming will be encouraged. A huge corridor will be built for it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement