scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Dhol Video: बर्ल‍िन में भारतीयों से मिलने पहुंचे मोदी, ढोल पर आजमाए हाथ

PM Modi Dhol Video: बर्ल‍िन में भारतीयों से मिलने पहुंचे मोदी, ढोल पर आजमाए हाथ

PM Modi playing dhol video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार मई तक तीन देशों की यात्रा पर हैं. पहले दिन पीएम मोदी जर्मनी के बर्लिन पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की.पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया. साथ ही, जब पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे तब उन्होंने ढोल पर भी अपना हाथ आजमाया और हिंदुस्तानियों के साथ ढोल बजाते नजर आए. देखें ये वीडियो.

During his three-day visit to Europe, PM Narendra Modi on Monday reached Germany's Berlin where he was given warm welcome by Indians. Before addressing the Indians in Berlin, PM also tried his hand on Dhol and was seen enjoying while playing it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement