दुनियाभर में भारत की संस्कृति का अपना महत्व है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है. बता दें, ये बात उन्होंने उस वीडियो पर कही जिसमें ग्रीस के कुछ छात्र वंदे मातरम गाते नजर आ रहा हैं. इस वीडियो को चलाने से पहले उन्होंने इस वीडियो की काफी तारीफ की और कहा कि ये वीडियो हर किसी के मन को आनंदित और हैरान कर देगा. आप भी देखें ये वीडियो.
PM Narendra Modi appreciated a video of Greece Kids singing Vande Matram in his programme Mann ki Baat. PM said many things about Indian culture during his program. Watch this video.