scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी का राजस्थान में चौथा दौरा, बीजेपी की गुर्जर वोटों पर नजर!

पीएम मोदी का राजस्थान में चौथा दौरा, बीजेपी की गुर्जर वोटों पर नजर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं, चार महीने में ये पीएम मोदी का ये चौथा राजस्थान दौरा है. पीएम गुर्जरों के आराध्य भगवान देव नारायण के एक हजार एक सौ 11 वें अवतरण दिवस में शिरकत करके रैली करेंगे. सियासी पारा इतना हाई है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है.

Prime Minister Narendra Modi is on Rajasthan tour on Saturday. This is PM Modi's fourth visit to Rajasthan in four months. The PM will participate in a rally on the one thousand one hundred and 11th incarnation day of Lord Dev Narayan, the deity of Gurjars.

Advertisement
Advertisement