scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Rajya Sabha: 'खड़गे जी, आप भी अधीर रंजन जैसी गलती करते हो', मोदी के बोलते ही लगे ठहाके

PM Modi in Rajya Sabha: 'खड़गे जी, आप भी अधीर रंजन जैसी गलती करते हो', मोदी के बोलते ही लगे ठहाके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कैसे कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया गया. साथ ही उन्होंने रोजगार से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर बात रखी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और पिछले 100 साल में मानव जाति ने इतना बड़ा संकट नहीं देखा है. पीएम मोदी को भाषण के दौरान जब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने टोका तो प्रधानमंत्री ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया. वीडियो में देखें क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi replied to the debate on Motion of Thanks on President's address in Rajya Sabha. When the Leader of the Opposition Mallikarjun Kharge interrupted PM Modi during the speech, the Prime Minister replied in a funny way. Watch this video.

Advertisement
Advertisement