PM Modi Reached Berlin: पीएम मोदी तीन दिन के यूरोप दौरे पर हैं और सोमवार सुबह ही वो बर्लिन पहुंचे हैं. ये दौरा कई मायनों में ख़ास माना जा रहा है. बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी बर्लिन पहुंचे और अपने होटल गए तो उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. न सिर्फ जोरदार स्वागत बल्कि लोगों ने काफी देर तक भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजोदड बच्चों से बात की. पीएम मोदी को देखने के लिए सुबह से ही होटल के बाहर भीड़ नजर आई. देखें ये वीडियो
PM Modi is travelling Europe for 3 days. He reached Berlin on Monday morning. Watch this video to know more about the Europe trip of PM Modi.