वाराणसी के लिए आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मानाए जाने वाले देव दीपावली में शामिल होने काशी पहुंचे हैं. मान्यता है कि आज देवताओं की दीपावली है. देव दीपावली पर वाराणसी के घाट वैसे ही सजाए जाते हैं, जैसे कि दीपावली पर नगरी सजाई जाती है. काशी पहुंचकर पीएम मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण भी इस दौरान किया. 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति क्या थी, ये आप भली-भांति जानते हैं. आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में हो रही है. पीएम मोदी ने किसानों की बेहतर स्थिति, कृषि कानून और यूपी में एयरपोर्ट्स के विकास पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय कृषि उत्पादों का भी जिक्र किया. देखिए बेहद खास शो, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.