सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किला विशेष आयोजन का गवाह बना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को संबोधित करने वाले हैं. जिस लाल किले ने मुगलों की ताकत का ज़ोर देखा, उसी लाल किले ने ये भी देखा है कि गुरु तेगबहादुर ने किस तरह जबरन इस्लाम स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद औरंगज़ेब ने वर्ष 1675 में गुरु तेग बहादुर जी का सिर कलम करवाने का आदेश दिया था. ऐसे में सरकार का गुरु तेगबहादुर के प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाना एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी देता है. पीएम मोदी इस पर्व के मौके पर लाल किला पहुंचे और देश को संबोधन से पहले मत्था टेका. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation on the 400th birth anniversary of Sikh guru Tegh Bahadur at the Red Fort on Thursday. PM Modi has been arrived at Red Fort to participate in the celebrations.